Uncategorized

व्याख्याता पदोन्नति के लिए ऑनलाइन ओपन काउंसलिंग 28 सितंबर तक

Share

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 1227 प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) एवं शिक्षक संवर्ग (बी.एड. प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) एल.बी. को व्याख्याता/व्याख्याता (एल.बी.) टी. संवर्ग के पद पर पदोन्नति हेतु ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। यह काउंसलिंग दिनांक 25 से 28 सितम्बर 2025 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जा रही है।

काउंसलिंग के द्वितीय दिवस 26 सितम्बर को कुल 454 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो पाली में हुई, इसमें राजनीति शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, भौतिकी, जीवविज्ञान, वाणिज्य, भूगोल एवं रसायन शास्त्र विषयों के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इनमें राजनीति शास्त्र में 55 उपस्थित एवं 14 अनुपस्थित, इतिहास में 40 उपस्थित एवं 11 अनुपस्थित, अंग्रेजी में 54 उपस्थित एवं 25 अनुपस्थित, भौतिकी में 19 उपस्थित एवं 1 अनुपस्थित, जीवविज्ञान में 99 उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित, वाणिज्य में 10 उपस्थित एवं 6 अनुपस्थित, भूगोल में 69 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित तथा रसायन शास्त्र में 33 उपस्थित एवं 9 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 454 अभ्यर्थियों में से 379 उपस्थित एवं 75 अनुपस्थित रहे। द्वितीय दिवस की उपस्थिति का प्रतिशत 83.48 दर्ज किया गया। दोनों दिवसों में कुल 806 अभ्यर्थियों में से 708 उपस्थित एवं 98 अनुपस्थित थे, जिससे कुल उपस्थिति प्रतिशत 87.84 रहा।
लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि ओपन ऑनलाईन काउंसलिंग की प्रक्रिया के अंतर्गत सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित विद्यालयों में पदस्थापना हेतु नियुक्ति आदेश जारी किए गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button