ChhattisgarhRegion
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर, मुठभेड़ जारी

बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है जिसमें जवानों ने एक माओवादी को ढेर किया है। उसके शव को भी बरामद कर लिया गया है।
दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली। एसपी गौरव राय के मुताबिक, दोनों जिलों का यह जॉइंट ऑपरेशन है। सर्च अभियान अभी जारी है। एनकाउंटर में माओवादियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। मुठभेड़ खत्म होगी तब स्थिति क्लियर होगी। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है इसके बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
