ChhattisgarhRegion

हाथी पांव से बचाव हेतु एक लाख 70 हजार लोगों को खिलाया गया दवा

Share


जगदलपुर। कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक विकासखण्ड बकावण्ड, बस्तर एवं तोकापाल में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जिसमें 04 मार्च तक 170651 लोगों ने दवा का सेवन किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 445207 लोगों को दवा सेवन करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
फाईलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाईलेरिया शरीर को दुर्बल, अपंग एवं कुरूप करने वाली एक बीमारी है। फाईलेरिया परजीवी संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। संक्रमण के बाद 05 से 15 वर्ष में हाथीपांव, हाईड्रोसील सहित स्तन, हाथ में सूजन के रूप में दिखाई देता है। जिले के उक्त तीनों विकासखण्डों में कुल 857 टीम के द्वारा 03 मार्च से समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर सामने दवा सेवन करवाया जा रहा है जो कि 10 मार्च तक किया जाएगा। साथ ही उक्त विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हाथी पांव से बचाव के लिए दवा का सेवन करवाया जा रहा है। सीएमएचओ द्वारा इन विकासखण्डों के सभी लोगों से अपील किया गया है कि हाथीपांव से बचने की दवा का अवश्य सेवन करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button