ChhattisgarhCrimeRegion
सड़क हादसे में एक की मौत, रेल्वे ओवरब्रिज में लगा जाम

राजनांदगांव। ईमाम चौक से चिखली जाने वाले रेल्वे ओवरब्रिज में गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद लोगो ने वहां चक्काजाम कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए उसके बाद फिर से आवागमन शुरु हो पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास एक मोटर साइकिल में पार्टीकला निवासी महावीर यादव ईमाम चौक से चिखली की ओर जा रहा था। इसी बीच रेल्वे फ्लाई ओवर में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसकी दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई।
