ChhattisgarhRegion
मंत्रालय सेवा संवर्ग के एक उप और तीन अवर सचिव का हुआ तबादला

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव अंशिका ऋषि पांडेय ने मंत्रालय सेवा संवर्ग के एक उप और तीन अवर सचिव के तबादला आदेश जारी किए जिनमें एसके सिंह को आबकारी से मुक्त कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक एस. के. सिंह. उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अति. प्रभार-वाणिज्यिक कर विभाग से केवल वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग से मुक्त। शेष प्रभार यथावत। विमल कुमार शांडिल्य, अवर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार। श्री कृष्ण लाल कश्यप, अवर सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से वाणिज्यिक कर विभाग तथा घनश्याम लाल साहू, अवर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
