ChhattisgarhCrime

दो सड़क हादसों में एक की मौत तीन गंभीर

Share

अभनपुर/महासमुंद। रावतपुरा यूनिवर्सिटी के पास आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पहचान नंदू यादव 22 के रूप में हुई है। जो गोबरा नवापारा के ग्राम नवागांव (ल) का रहने वाला था।घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई।
महासमुंद नेशनल हाइवे पर दो मालवाहक टकराई, 3 की हालत गंभीर: एनएच-353 पर चौकड़ी के पास आज सुबह दो मालवाहकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई । इसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ले जाया गया । जहां एक की गंभीर स्थिति को देख कर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोमाखान पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button