छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजन कल्याण एवं पुनर्वास नीति-2025 पर एक दिवसीय कार्यशाला 18 को

रायपुर। दिव्यांगजनों के कल्याण और पुनर्वास को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन कल्याण एवं पुनर्वास नीति-2025 के प्रारूप पर विचार–मंथन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला यूनिसेफ के सहयोग से 18 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित करते हुए नीति के मसौदे पर सुझाव देने और सकारात्मक विचार प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। इस कार्यशाला में नीति प्रारूप को और अधिक सक्षम एवं प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के पुनर्वास, अधिकार–सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार अवसरों के विस्तार हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करना है। विभाग का मानना है कि यह नीति प्रदेश के दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षित भविष्य प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।







