मेगा हेल्थ कैंप में पहले ही दिन उमड़ा मरीजों का सैलाब, 2200 शुगर और 2500 बीपी मरीजों की जांच

रायपुर। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस मौके पर शासन, प्रशासन, चिकित्सा जगत और सामाजिक संगठनों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह मेगा हेल्थ कैंप 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक प्रात: 9 बजे से संध्या 5 बजे तक संचालित होगा। शिविर में देशभर के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ 35 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पताल नि:शुल्क जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा दे रहे हैं। अब तक 18 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। यह आयोजन रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के संचालन में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 500 कार्यकर्ताओं पैरामेडिकल के छात्रों और सामाजिक संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवक सेवाएं दे रहे हैं।

पहले दिन का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड
कैंसर मरीजों के 6 ब्लड सैंपल लिए गए, हार्ट के 40 मरीज, नाक-कान-गला के 100, हड्डी रोग के 110, चर्म रोग के 350, पेट रोग के 150, मूत्र रोग के 20, दमा के 70 मरीजों की जांच हुई। 700 ब्लड सैंपल, एआई आधारित त्वचा व आंख स्कैनिंग 100 मरीजों की, होम्योपैथी उपचार 300, स्तन कैंसर डिटेक्शन 6, आयुष्मान कार्ड 140 बनाए गए। एक्यूप्रेशर 500, एलोपैथिक दवा वितरण 1100 मरीजों को, आंख जांच 750, डेंटल 200, एक्स-रे 100, सोनोग्राफी 85, ईसीजी 25, ईको 10, ब्लड डोनेशन 10, वेलनेस सेंटर 100, फिजियोथैरेपी 100, आयुर्वेदिक उपचार 400 मरीजों को दिया गया। शुगर के 2200 और बीपी के 2500 मरीजों की जांच की गई। शिविर में सभी मरीजों के लिए उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। मेगा हेल्थ कैंप प्रदेश की जनता के लिए राहत, भरोसे और उम्मीद का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।








