ChhattisgarhPoliticsRegion
सीबीआई छापे को लेकर कांग्रेस नेताओं के ट्वीट पर साव बोले -यह रटा रटाया आरोप है, कोई सच को झुटला नहीं सकता

रायपुर। सीबीआई छापे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के द्वीट पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस का यह रटा रटाया आरोप है,कोई सच को झुटला नहीं सकता। बात साफ है तो घबराने की क्या बात है। अचानक से कार्रवाई हुई हो ऐसी बात नहीं है, जांच चल ही रही थी तथ्य मिले होंगे तब तो छापेमारी की गई। जो – जो भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे उन पर कार्रवाई की जा रही है। कानून से बढ़कर कोई नहीं है। सीबीआई जांच करने पहुंची है, मदद करने नहीं सीबीआई को तथ्य मिले होंगे तब तो वहां पहुंची।
