EntertainmentInternational

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका-कनाडा में धान का कटोरा बना आकर्षण का केंद्र

Share

कनाडा। भारत में जिस तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वैसे ही उत्तर अमेरिका में इसे भव्य भारत दिवस परेड 2025 के रूप में मनाया गया। धान का कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ ने इस बार उत्तर अमेरिका में विशेष प्रदर्शन किया। नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने सिएटल, टोरंटो और कैलिफोर्निया बे एरिया में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, औद्योगिक और जनजातीय धरोहर का प्रदर्शन कर प्रवासी परिवारों को एकजुट किया और भारत के राष्ट्रीय गौरव को साझा किया। नाचा वॉशिंगटन चैप्टर अध्यक्ष नमिता खंडेलवाल के नेतृत्व में सिएटल परेड में छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख गौरव प्रस्तुत किए गए – भिलाई इस्पात संयंत्र और “धान का कटोरा”। झांकी में धान का कटोरा आकर्षण का केंद्र रहा। नाचा के सदस्यों ने पारंपरिक करमा नृत्य प्रस्तुत किया, और इंडिया पवेलियन में थेड़ी, बिड़िया, चावल पापड़, एरसा, राजगीरा लड्डू जैसे व्यंजनों के साथ-साथ ढोकरा कला, सागौन की नक्काशी और कोसा सिल्क का प्रदर्शन किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button