ChhattisgarhPoliticsRegion

22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर भाजपा का एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम

Share


00 सभी राज्यों में सभी राज्यों के स्थापना दिवस मनाने की योजना
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 22 मार्च को पूरे देश में बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार के अनुरूप स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के पाँच से छह जिलों में यह कार्यक्रम रखा जाएगा। भिलाई में 22 मार्च को सुबह 11 बजे और राजधानी रायपुर में उसी दिन यह कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इन कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शिरकत करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार बिहार दिवस के संबंध में यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम आगामी 22 से 30 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक प्रदेश टीम एवं कार्यक्रम टीम का गठन किया जाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button