
जमशेदपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का अभी भी इलाज कराया जा रहा, जिनकी हालत गंभीर है। बता दें कि सभी लोग आदित्यपुर के रहने वाले बताए जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
