ChhattisgarhCrime

रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट

Share

भिलाई। भिलाई से एक हैरान कर देने वाली घटना पर नजर डाला गया है। रक्षाबंधन की रात भिलाई के डबरापारा में छोटे भाई ने अपने मंझले भाई पर टंगिया से सिर के पास वार कर दिया तथा उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब घर के अन्य सदस्य मौजूद थे। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरतार कर लिया है तथा हत्या के मामले में कार्रवाई की है।
भिलाई तीन के टीआई अंबर सिंह भरद्वाज द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात करीबन 12 बजे की घटना है। रक्षा बंधन की रात डबरापारा निवासी दामन सिंह ठाकुर जिसकी उम्र 27 वर्ष जो अपने भाइयों के साथ बैठा हुआ था। इस बीच दामन सिंह ने अपने छोटे भाई शरद सिंह जिसकी उम्र 25 वर्ष है जिसने कहा कि तुम काम धाम करते नहीं और घर में खर्च भी नहीं देते हो। यह बात शरद को नागवार गुजरी और दामन से विवाद शुरू कर दिया और आक्रोश में आकर टंगिया उठाकर दामन सिर पर वार कर दिया। दामन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी की खोजबीन कर गिरतार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button