नेता प्रतिपक्ष महंत के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का किया वितरण
चिरमिरी। कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के जन्मदिन के अवसर पर पार्षद एवं कांग्रेसी नेता शिवांश जैन के नेतृत्व में शासकीय स्कूल, हल्दीबाड़ी में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने डॉ. महंत के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप, उमाशंकर अलगमकर, विनय सा, लाल बाबू, असरफ अली परवेज, और प्रशांत धीरज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिवांश जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की सहायता करना और समाज में एक सकारात्मक संदेश देना है। इस अवसर पर, उन्होंने और अन्य नेताओं ने डॉ. चरणदास महंत के समाज सेवा और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. महंत के जन्मदिन को इस प्रकार सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए कांग्रेसजनों ने न केवल उनकी विचारधारा का अनुसरण किया, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया।