ChhattisgarhRegion

हिंदू नववर्ष पर बस्तर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश का आयोजन

Share


जगदलपुर। हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर बस्तर जिले के सातों विकासखंडों में सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को उनके सपनों का आशियाना सौंपने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से अधिक से अधिक पात्र परिवारों को जोडऩे के लिए एक विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है। इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, सर्वेक्षण एवं पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा, जिससे कोई भी जरूरतमंद परिवार इस लाभ से वंचित न रहे। बस्तर जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे इस योजना की जानकारी प्राप्त करें, पात्र हितग्राहियों को जोडऩे में सहयोग करें और ‘सबके लिए आवासÓ के लक्ष्य को साकार करने में सहभागी बनें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button