ChhattisgarhRegion

25 फरवरी को प्रदेश भर के कैदी प्रयागराज से मंगाए गए गंगाजल से करेंगे कुंभ स्नान

Share


रायपुर। प्रदेश के सभी 33 जेलों में कैदी और बंदी 25 फरवरी को सुबह 8 बजे प्रयागराज से मंगाए गए गंगाजल से स्नान करेंगे। इसके लिए सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों को सीमेंट के टैंक या कुंड में साफ पानी के साथ गंगाजल मिलाने के निर्देश गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिए हैं।
पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में शर्मा ने बताया कि जेलों में बंद कैदियों की भी इच्छा होती है कि वे गंगा स्नान का पुण्य लाभ लें। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सभी जेलों में गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा। बंदियों और कैदियों के जेलों में स्नान के लिए बनाए गए सीमेंट के टैंक या कुंड में साफ पानी के साथ गंगाजल मिलाया जाएगा। इसमें बारी-बारी से सभी को स्नान करने का मौका मिलेगा। इसके बाद सभी पूजा-अर्चना करेंगे। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जेलों में जितने कैदी है वे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं, लेकिन उनके मन में भी महाकुंभ स्नान करने की इच्छा है। ऐसे में वहां से गंगा जल लाकर प्रदेश के सभी जेलों में 25 फरवरी को कैदियों का सामूहिक गंगा स्नान कराया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button