Chhattisgarh

बिहार चुनाव पर विजय शर्मा बोले, धान खरीदी के लिए सरकार तैयार

Share

रायपुर। बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगा और बिहार की जनता ने विकास के पक्ष में निर्णय लिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी नेतृत्व करने में असफल हैं और ईवीएम को दोष देना उनका नकारात्मक दृष्टिकोण है। भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनने पर उन्होंने सलाह दी कि उन्हें अपने बोलने के अंदाज में सुधार करना चाहिए और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में प्रभावशाली नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पैतृक संपत्ति अटैच होने पर शर्मा ने कहा कि यह विवरण ईडी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ईडी किसी की भी जमीन का एक इंच भी अटैच कर सकती है। 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, इस बार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदी जाएगी। करणी सेना द्वारा पुलिस को दी गई धमकी पर शर्मा ने कहा कि समाज अपराधियों का समर्थन नहीं करेगा और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह उपस्थित रहेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button