Madhya Pradesh
ओंकारेश्वर बांध में ब्रिज का एप्रोच बहा, 10 मजदूर फंसे – नाव से रेस्क्यू

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध परियोजना में छोड़े गए पानी के कारण मोरटक्का के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का एप्रोच बह गया, जिससे काम कर रहे 10 मजदूर फंस गए। उन्हें नाव की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित खेड़ीघाट पर पहुंचाया गया। निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि बिना एप्रोच सड़क के पानी के भीतर काम नहीं किया जा सकता है और तेज बहाव में अस्थायी एप्रोच भी बह जाता है। इस घटना से वाहन और मजदूरों की आवाजाही बाधित हुई।







