National

चुनौतियों के बीच मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे उमर अब्दुल्ला

Share

Jammu kashmir Oath Ceremony : अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार आज अपना कार्यभार संभाल लेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस विधायक दल के नेता उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। प्रमुख सचिव मंदीप भंडारी ने सरकार बनाने के लिए उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल की ओर से आमंत्रण पत्र सौंपा।

इसके साथ ही अब सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कान्फ्रेंस के 42 विधायक चुन कर आए हैं। छह सदस्यों वाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश प्रधान तारिक हमीद करा, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से सचिव जीएन मलिक और आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है।

इतने विधायक हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल
इसके अलावा निर्दलीय विधायकों प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, चौधरी मोहम्मद अकरम, डा. रामेश्वर सिंह और मुजफ्फर इकबाल खान ने भी अपना समर्थन दिया है। उमर अब्दुल्ला के पास इस समय कुल 55 विधायकों का समर्थन है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत वह कुल विधायकों में से दस प्रतिशत को वह मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं।

बुधवार सुबह 11 बजे होगा शपथ ग्रहण
ऐसे में 90 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित कुल नौ मंत्री होंगे और अगर पांच सदस्यों को मनोनीत किया जाता है तो उनकी संख्या दस हो जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button