Chhattisgarh

ओलंपिक 2025 का समापन, अमित शाह और बाइचुंग भूटिया हुए शामिल

Share

रायपुर। तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की विशेष मौजूदगी रहेगी। रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है और आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ी अधिक मेडल जीतने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि यहां के युवा स्वाभाविक रूप से खेलों में अच्छे होते हैं और उचित प्रशिक्षण मिलने पर छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी निकल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरी बार बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत 11 दिसंबर को हुई थी, जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप तथा भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहीं। आयोजन की खासियत यह है कि पिछले वर्ष इसने देशभर में अलग पहचान बनाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इसकी सराहना की थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर कर खेलों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button