पुरानी रंजिश ने दी वारदात की चेतावनी युवक गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के सतना शहर के राजेंद्र नगर खूंथी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। मुस्लिम समाज के चादर जुलूस में शामिल होकर घर लौट रहे गुलाम नवी शाह पर देर रात कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान रास्ते में पहले से मौजूद आरोपियों ने विवाद शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने गुलाम नवी शाह पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें घटनास्थल पर अफरा-तफरी और बड़ी भीड़ देखी जा सकती है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी हैं और दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







