ChhattisgarhMiscellaneous
सरकारी कर्मियों की ओल्ड पेंशन स्कीम आज से बंद

रायपुर। राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में आज से यानी 1 अगस्त 2025 से ओल्ड पेंशन स्कीम एनपीएस सेवा बंद होने जा रही है। ऐसे में 1 अगस्त 2025 से होने वाली सभी भर्तियों में कर्मचारियों को पेंशन के लिए नवीन पेंशन योजना या फिर एकीकृत पेंशन योजना का ही विकल्प मिलेगा। राज्य सरकार ने 24 जनवरी 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से सीधी भर्ती वाले शासकीय कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक चुनने का विकल्प मिलेगा। ओपीएस अब नई भर्तियों के लिए लागू नहीं होगी।
