जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी बेहतर तरीके से करवाएं लागू – वेदवती कश्यप

जगदलपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में देर शाम तक चली सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि विभागों से संबंधित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्याओं और मांगों के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी बात रखी है। इस पर अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें और जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करवाएं।
सामान्य सभा की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल की आपूर्ति, नवीन हैण्ड पम्प खनन हेतु लक्ष्य,जल जीवन योजना प्रारंभ से अब तक की अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय जानकारी, हैण्ड पम्प बिगडऩे की स्थिति में त्वरित सुधार कार्य हेतु हैण्ड पम्प मेकेनिक का मुख्यालय में रहवास की स्थिति की जानकारी दी गई । वन विभाग से वनाधिकार पट्टा एवं वर्षा ऋतु में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण का लक्ष्य, तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य के विरुद्ध संग्रहण की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति, स्वास्थ्य विभाग से जिले में विभाग द्वारा मलेरिया के बचाव एवं रोकथाम के लिए किये गये छिड़काव एवं मच्छरदानी वितरण की जानकारी, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आसपास की साफ-सफाई की स्थिति, जन सुविधा की दृष्टि से डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों का मुख्यालय में उपस्थिति की जानकारी पर चर्चा किया गया। साथ ही स्वास्थ्यअमला का मरीजों के साथ व्यवहार,अस्पतालों में इंजेक्शन, वेक्सीन, दवाईयों की उपलब्धता और विभाग में कितने एनएचएम,रेग्युलर के कर्मचारी अन्यत्र सलग्न है तथा स्टॉफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद की जानकारी पर चर्चा किया गया।
शिक्षा विभाग से स्कूल जतन योजना के स्वीकृत कार्य, निर्माण कार्यों की स्थिति, जर्जर शालाओं की जानकारी, बालिका शौचालय की स्थिति,सरस्वती सायकल योजना की स्थिति, बालिका ड्रप आउट की जानकारी, एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन शालाओं की जानकारी पर चर्चा किया गया। साथ जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की स्कूल से संबंधित समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी।
