राजनांदगांव फुटबॉल लीग के पदाधिकारियों ने विस अध्यक्ष डॉ. रमन से की मुलाकात

राजनांदगांव। आगामी राजनांदगांव फुटबॉल लीग के आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित फ्लड लाइट फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को मजबूत करते हैं। राजनांदगांव फुटबॉल लीग जैसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं और समाज को स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
पदाधिकारियों ने लीग के उद्देश्य, प्रतियोगिता के प्रारूप एवं खिलाडिय़ों की सहभागिता से संबंधित जानकारी साझा की, जिस पर डॉ. सिंह ने आयोजन की सराहना की। साथ ही कहा किखेल आयोजनों को बढ़ावा देकर ही स्वस्थ, सशक्त और अनुशासित समाज की नींव रखी जा सकती है।इस अवसर पर घनश्याम वर्मा (सोनू), लक्ष्मण लोहिया, शिवम यादव, राम भाई, नीरज साहू, परवेज खान, एवं युवराज सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।







