ChhattisgarhMiscellaneous

ठेकेदारों को प्रताड़ित कर रहे अधिकारी

Share

रायपुर। बीते दिनों ठेकेदारों ने बैठक कर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी, स्पॉट निरीक्षण के नाम पर परेशान करने और बिना रिश्वत के लिए भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। इसमें प्रदेश स्तरीय बैठक में ठेकेदारों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने बताया कि ठेकेदारों का भुगतान जबरन रोका जा रहा है। केवल बस्तर संभाग में ही 800 करोड़ रुपये का भुगतान अटका है। उन्होइने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो जाएंगे। इसके लिए ठेकेदार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और संबंधित मंत्रियों से शिकायत करेंगे। उन्होंन बताया कि स्पॉट इंस्पेक्शन के नाम पर अधिकारी रात में टॉर्च की रोशनी में मुआयना करते हैं। ठेकेदारों को बुलाया नहीं जाता, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button