ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

भाजपा पार्षद पर चाकू से हमला करने का असफल प्रयास, पार्षदों ने घेरा चिखली थाना

Share


राजनांदगांव। चिखली शांतिनगर के भाजपा पार्षद सुनील साहू पर बीती रात को चाकू से हमला करने का असफल प्रयास किया गया। पार्षद पर हमले से गुस्साए पार्टी के साथी पार्षदों ने मोहल्लेवासियों के साथ शनिवार को चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसमें पूर्व में आरोपियों के खिलाफ की गई शिकायत पर सख्तीपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के लिए चिखली पुलिस चौकी प्रभारी और स्टाफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया गया।
दरअसल, कांग्रेस के हारे प्रापाशी देवेश वैष्णव पर साथियों के साथ वार्ड का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया गया है। सुनील साहू हाल ही में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए हैं। उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर काग्रेस से देवेश वैष्णव ने मुकाबला किया था। वह लॉटरी पद्धति में आए नतीजे में हार गए तब से वह मोहल्ले में खुन्नस पालकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। भाजपा पार्षद सुनील साहू का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से वार्ड में अलग-अलग घटनाओं की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई है। एक अधिवक्ता के साथ भी मारपीट के मामले में की गई शिकायत को लेकर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। ऐसे में देवेश वैष्णव के कथित रगदारी करने वाले युवकों ने उत्पात मचा रखा है।
पुलिस चौकी में धावा बोलने की खबर के बाद मुख्य प्रवेश द्वार की बंद कर दिया गया। भाजपा पार्षद के साथ चाकू से हमला करने के मामले को लेकर साथी पार्षदों ने गेट के सामने नारेबाजी की। बाद में पुलिस चौकी परिसर में घुसकर एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button