सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट से मचा बवाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में बीती राज समुदाय विशेष के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। लोगों का आरोप था कि दूसरे समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर उनके धर्म को अपमानित करने वाला पोस्ट डाला। इससे समाज के लोग आहत हैं और युवक के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों के थाने पहुंचने पर काफी हंगामा मचा। मौके पर एएसपी से लेकर सभी आला अधिकारी पहुंचे और माहौल को शांत कराया। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ धारा 295-ए-IPC, 67ए-एलसीजी के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर है। समुदाय विशेष के त्योहार के बीच पोस्ट वायरल होने से विवाद बढ़ा। भिलाई तीन निवासी पुष्पराज सिंह नाम के युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर यह आपत्तिजनक पोस्ट डाला। बताया जा रहा है कि इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुष्पराज से संपर्क किया और उक्त पोस्ट को हटा लेने कहा। इसके बाद भी उसने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद कुछ युवक पुष्पराज सिंह के जिम पर भी पहुंचे लेकिन वह नहीं मिला। विवाद बढ़ता गया और समाज के लोग जमा होते गए।
देर रात मामला तब बिगड़ गया और समाज विशेष के लोगों ने नेशनल हाइवे जाम करने का प्रयास किया। इस बीच एएसपी सुखनंदन राठौर सहित आसपास के थाना प्रभारी व पुलिस बल पहुंच गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने भीड़ को समझाइश दी है। इसके बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ वहां से हटी। इधर इस मामले में पुरानी भिलाई थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि पुष्पराज सिंह नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 295-ए-IPC, 67ए-एलसीजी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।