एनटीपीसी सीपत के मजदूर वेतन और सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हड़ताल पर

कोरबा। एनटीपीसी सीपत के 400 मजदूर वेतन वृद्धि और सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर देव शिल्पी मजदूर कल्याण समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने बताया कि सांसद को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने पत्र लिखा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपाध्यक्ष रहसलाल सूर्यवंशी ने बताया कि मजदूरों को स्किल रेट और ए ग्रेड का वेतन दिया जाए।उन्होंने बताया कि मजदूरों को वेतन समय पर नहीं मिलता है। मजदूरों को बारिश में रेनकोट, जूते जैसे सुरक्षा उपकरण नहीं मिलता। अध्यक्ष पटेल ने कहा कि एनटीपीसी करोड़ों रुपए कमा रही है लेकिन मजदूरों की उपेक्षा कर रही है। 15-16 सालों से कार्यरत मजदूरों को बढ़ा हुआ वेतन और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मजदूर कल्याण समिति का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी।
