NSUI ने सड़कों पर लगाया बेशरम का पौधा, पढ़े पूरी खबर

नारायणपुर। खस्ताहाल सड़कों और गड्ढों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर की सड़कों के गड्ढों में ‘बेशरम के पौधे’ लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को कमल का फूल भेंट किया। साथ ही “हमारी भूल, कमल का फूल” का नारा भी लगाया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष और पार्षद विजय सलाम ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। नारायणपुर की सड़के बद से बदतर हो गई है। माइंस के भारी भरकम गाड़ियों की आवाजाही से नारायणपुर, ओरछा, कोंडागांव और अंतागढ़ मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते यहाँ आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । इसलिए आज सड़क पर ‘बेशरम का पौधा’ लगाकर नींद से जगाने का प्रयास किया गया है। चेतवानी देते हुए विजय ने कहा कि अगर जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

