ChhattisgarhRegion

रावतपुरा में गैर मान्यता प्राप्त कोर्स के संचालन के विरोध में एनएसयूआई ने घेरा विवि

Share

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय में सैकड़ो छात्र गैरमान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के संचालन के विरोध में जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में मान्यता की मांग को लेकर मोर्चा खोला दिया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय में बीएमएलटी/डीएमएलटी, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री कोर्स में सैकड़ो छात्र छात्राओं को एडमिशन लिया गया है। जिसमें से लगभग 60 छात्र – छात्राएँ अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं किंतु जब वह राज्य के पैरामेडिकल काउंसिल में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए जाते है तो उन्हें गैरमान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कोर्स करने का वजह देकर रजिस्ट्रेशन देने से मना कर दिया जाता है। जिसके चलते सैकड़ो छात्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न वेकन्सी से वंचित हो रहे है। प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय को कोर्स के संचालन हेतु आवश्यक छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से रजिट्रेशन प्राप्त नहीं है तथा उक्त कोर्स के संचालन के लिए आवश्यक छत्तीसगढ़ राज्य पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा एनओसी भी प्राप्त नहीं है जो सैकड़ो छात्रो के साथ धोखा है।
प्रशांत गोस्वामी ने रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार से बात करते हुए बताया की एनएसयूआई विश्वविद्यालय को एक हफ़्ते का समय देती है कि उक्त कोर्स के संचालन के लिए आवश्यक सरकारी दस्तावेज तथा मान्यता की कॉपी उपलब्ध कराए अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विवि में प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह,प्रशांत चंद्राकर,जिला महासचिव भूपेंद्र साहू,दिव्यांश श्रीवास्तव,विवेक जोशी, हर्षित शिवेंद्र एवं सैकड़ो छात्र शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button