अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगी पेट्रोल और शराब, पढ़े पूरी खबर

बालोद।अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को न पेट्रोल और ना ही शराब दुकानों में शराब मिलेगी। सड़क हादसों को देखते हुए लिए बालोद जिला और पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इस सम्बन्ध में आज पेट्रोल पंप संचालक और दोपहिया विक्रेताओं की बैठक लेकर उन्हें जरुरी निर्देश दिए है।
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों और दोपहिया वाहन विक्रेताओं की बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने जिले के दोपहिया वाहन विक्रेताओं को उनके दुकानों से दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को दोपहिया वाहन के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट भी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर पेट्रोल पंप के समीप आईएसआई मार्क वाले हेलमेट दुकान प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मिश्रा ने जिला परिवहन अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत और रक्षित आरक्षी केन्द्र में दोपहिया वाहन से कार्यालय आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य को सुनिश्चित कराने हेतु उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्धारित स्थानों पर पुलिस के जवानों की तैनातगी भी कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने दोपहिया वाहन से बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले तथा नियमों की अवहेलना करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बिना हेलमेट दोपहिया से शासकीय कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिले के शासकीय शराब दुकानों में दोपहिया वाहन के माध्यम से बिना हेलमेट पहने शराब खरीदी के लिए आने वाले लोगों को भी शराब की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है इसलिए शराब दुकानों में भी दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट पहने आने वाले लोगों को शराब की बिक्री प्रतिबंधित करना अत्यंत आवश्यक है।
