Chhattisgarh

अम्बेडकर अस्पताल में अब विभिन्न आवश्यक खून की होगी जाँच

Share

रायपुर : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबध्द डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में अपर मुख्य सचिव(एसीएस) मनोज कुमार पिंगुआ के निर्देश पर मरीजों की विभिन्न बीमारियों के लिए आवश्यक खून संबंधी विभिन्न जाँच हो सकेंगी।

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने मरीजों के हित में चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल प्रबंधन की बैठक लेकर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रबंधन को खून जाँच हेतु अतिशीघ्र व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। एसीएस महोदय के निर्देशानुसार रिजेंट्स और दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है तथा रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभिन्न प्रकार के जाँच हो सकेंगे।

विभाग मरीजों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए संकल्पित है। भविष्य में भी दवाइयों की और रिजेंट्स की कमी ना हो इसके लिए भी उच्च स्तर पर रणनीति बना ली गई है। स्थानीय स्तर पर तैयारियों के साथ-साथ सीजीएमएससी के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। व्यवस्था में लगातार सुधार कार्य जारी रहेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button