Chhattisgarh

“स्मार्ट मीटर से अब बिजली कटौती GPS से”

Share

बिलासपुर। विद्युत वितरण कंपनी अब बकायादारों से वसूली करने के लिए स्मार्ट तकनीक का सहारा ले रही है। पुराने समय में बिल का भुगतान नहीं करने वालों के घर जाकर उनके विद्युत कनेक्शन काटे जाते थे, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद कंपनी सीधे अपने कार्यालय से GPS सिस्टम के माध्यम से बकायादारों के कनेक्शन बंद कर सकती है। ओएंडएम सर्किल ने चार हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिनके कनेक्शन कभी भी काटे जा सकते हैं। इसके लिए पहले तीन दिन लगातार एसएमएस भेजकर बिल का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा, उसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन GPS से बंद कर दिया जाएगा और भुगतान के बाद ही पुनः जोड़ा जाएगा। बिलासपुर, मुंगेली और पेण्ड्रा डिवीजन में बीस हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले चार हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। सर्किल में अब तक 1.61 लाख पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि सिटी सर्किल में भी करीब 80 हजार मीटर बदले जा चुके हैं। इससे पहले 1,400 घरेलू बकायादारों के कनेक्शन GPS के माध्यम से काटे जा चुके हैं, जिससे वसूली में सफलता मिली थी। अब कंपनी कमर्शियल उपभोक्ताओं से वसूली के लिए तैयारी कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button