इस कॉलेज में शुरू हुए दो नए कोर्स, शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग में इसी साल से दो नए कोर्स एमएससी कंप्यूटर साइंस और एम ए मनोविज्ञान की शुरुआत हो जाएगी। राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज को इन दो नए कोर्स के लिए मंजूरी दे दी है। फिलहाल, यह कोर्स सेल्फ फाइनैंसिंग से संचालित होगा। एमएससी कम्प्यूटर साइंस में 40 सीट आबंटित रहेगी। वहीं एम.ए मनोविज्ञान के लिए भी 30 सीट रखी गई हैं। दोनों पाठ्यक्रमों की संबंद्धता के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से नियमानुसार प्रक्रिया की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति उपरोक्त दोनों कोर्स से संबंधित विभागों के भौतिक रूप से निरीक्षण के बाद ही महाविद्यालय में अध्यापन शुरू हो जाएगा।
सेल्फ फाइनेंस से महाविद्यालय की स्वशासी प्रकोष्ठ की नियंत्रक डॉ. जगजीत कौर सलूजा एवं भू-गर्भ शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों कोर्स पुर्णत: स्ववित्तीय योजना यानी जनभागीदारी मद से संचालित होगी। इसके लिए महाविद्यालय ग्रंथालय फर्नीचर, उपकरण और कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था करेगा। वर्तमान में साइंस कॉलेज दुर्ग में एमए, एम.कॉम और एमएससी, एम.लिब आईएससी आदि कोर्स में 16 विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होती है। एमएससी, कम्प्यूटर साइंस और एमए मनोविज्ञान में पीजी कक्षाएं आरंभ करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा लगभग एक दशक से मांग की जा रही थी। अब हेमचंद विश्वविद्यालय का शोध केन्द्र बनाने में सहायता मिलेगी।
