Chhattisgarh

दूरस्थ आदिवासी इलाकों में अब सीधे घर पर स्वास्थ्य सुविधा: 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू

Share

छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और घने वनांचल वाले आदिवासी क्षेत्रों में अब स्वास्थ्य सेवाएं सीधे लोगों के दरवाज़े तक पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन” के तहत नवा रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का शुभारंभ किया। इन यूनिटों के माध्यम से प्रदेश के 18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों और बसाहटों तक नियमित स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जाएंगी, जिससे दो लाख से अधिक विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) की आबादी को लाभ मिलेगा। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन और स्थानीय स्वयंसेवक होंगे, और 25 तरह की जांच व 106 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री साय ने इसे आदिवासी समुदायों की “सर्वांगीण भागीदारी और स्वास्थ्य सुरक्षा का ठोस आधार” बताया और अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचाना आसान होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button