ChhattisgarhMiscellaneous
अब दंतेश्वरी मंदिर में सालभर चलेगा भंडारा

जगदलपुर। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में अब वर्ष पर्यन्त अन्नपूर्णा भंडारे की शुरुआत होने वाली है। इस योजना का शुभारंभ नवरात्र से किया जाएगा। इसके बाद रोजाना भक्तों और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा। मंदिर समिति ने समाजसेवियों और व्यापारियों के सहयोग से यह व्यवस्था की जा रही है। समिति का कहना है कि अब कोई भी व्यक्ति यहां से भूखा नहीं लौटेगा। श्रद्धालुओं ने इसे सेवा का बड़ा कार्य बताया है। भंडारे की व्यवस्था के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसमें प्रशासन भी सहयोग करेगा। मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस पहल को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है।
