अब ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

दुर्ग। युक्तियुक्तकरण में शिक्षकों द्वारा अपील किए जाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 147 में से सिर्फ 9 आवेदनों पर सुनवाई जिला स्तरीय समिति ने की है। उसके बाद अगर 138 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं की है तो उनको निलंबित किया जा सकता है ।
अपील में शिक्षकों ने विषय परिवर्तन, गंभीर बीमारी से पीड़ित होने, घर से 60 से 70 किलोमीटर दूर होने, वरिष्ठता क्रम में अनदेखी आदि की बात कही थी। जिला स्तरीय समिति ने 9 प्रकरणों को मान्य किया। इसके बाद जारी सूची में सुधार कर उन्हें उनके मूल स्थान पर भेजने की कार्रवाई की। समिति ने 138 प्रकरणों को अमान्य कर दिया।
जिला स्तरीय समिति में सुनवाई के दौरान ही युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। नए स्थान पर ज्वाइनिंग नहीं दी। इससे स्कूलों की पढ़ाई समेत प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने लगे। इसे देखते हुए 16 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों के लिए सामान्य सर्कुलर जारी किया। इसमें उन्हें 18 जुलाई तक नए स्थानों में ज्वाइन करने कहा गया था।
सर्कुलर में उन शिक्षकों के नाम की सूची भी जारी की गई। जिनके प्रकरण अमान्य किए गए। शुक्रवार शाम तक उन्हें देखा गया। अब संबंधित स्थानों से ज्वाइनिंग देने वाले और ज्वाइनिंग नहीं देने वाले शिक्षकों की सूची मंगाई जा रही है। सोमवार को निलबंन की कार्रवाई की जा सकती है।
डीईओ अरविंद मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों को 18 जुलाई तक ज्वाइनिंग देने का आदेश जारी किया गया। समय बीत चुका है। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से ज्वाइनिंग देने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट मंगाई गई है। सोमवार को उसकी समीक्षा करने के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
