कुख्यात नक्सली हिड़मा, उसकी पत्नी सहित 6 नक्सली ढेर, आंध्र प्रदेश के डीजीपी गुप्ता ने की पुष्टि

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और आंध्रप्रदेश की सीमा पर मंगलवार की सुबह 6-7 बजे के करीब आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के रामपचोदवरम उप-मंडल के मारेदुमिल्ली के पास हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य एक करोड़ का ईनामी कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में हिड़मा के साथ उसकी पत्नी राजे भी मारी गई है। आंध्र-प्रदेश की ग्रे-हांउड फोर्स ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों जिसमें माड़वी हिडमा – केंद्रीय कमेटी (सीसी) सदस्य, मदगाम राजे- हिडमा की पत्नी- एसजेडसीएम सदस्य, लकमल – डीसीएम सदस्य, कमलू – पीपीसीएम सदस्य, मल्ला – पीपीसीएम सदस्य एवं देवे – हिडमा का गनमेंन को ढेर कर दिया है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ मौके से दो एके 47, एक रिवॉल्वर, एक पिस्तौल सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किये गये हैं। जो एके-47 मिला है, वह माना जा रहा है कि हिड़मा का है। क्योंकि वह हमेशा एके-47 से लैश रहता था।
आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है। बस्तर आईजी पी. सुंदराज ने भी बताया कि मुठभेड़ में देश का मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे मारी गयी हैं। इस मुठभेड़ के बाद अब तक छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनिय है कि 1 करोड़ का इनामी माड़वी हिड़मा सुकमा के पूवर्ती गांव का निवास था। बचपन से ही नक्सल संगठन में चला गया था। इसकी बनाई हुई योजना से नक्सल संगठन को बड़ी सफलताएं भी मिली थी। पहले एरिया कमेटी, डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) और फिर डीकेएसजेडसी (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) कैडर में रहा। नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का कमांडर भी था। जिसके छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में मारे जाने की पुख्ता सूचना उसके फोटो के साथ मिली है।







