ChhattisgarhRegion

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर 7 तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर जिले के 7 तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाने के साथ-साथ नियमित तौर पर समीक्षा किया जा रहा है।
समीक्षा के दौरान 7 तकनीकी सहायकों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। इनमें जनपद पंचायत मरवाही के दीपक आयाम एवं नीरज कुमार मरकाम, जनपद पंचायत पेण्ड्रा के प्रवीण गोयल, विजेन्द्र नाथ दिवाकर एवं कुमारी संगीता साहू और जनपद पंचायत गौरेला के भूपेन्द्र सिदार एवं प्रवीण स्वर्णकार शामिल हैं। जवाब संतोषप्रद नही होने की स्थिति में संविदा सेवा नियम 2012 के तहत एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button