ChhattisgarhCrime

रिश्वत लेने वाले आरोपी तहसीलदार को नोटिस, तीन दिनों में माँगा जवाब

Share

सक्ती। जमीन विवाद को निपटाने के लिए तहसीलदार ने अपने ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसका सज्ञान लेते हुए कलेक्टर अमृत टोप्पो ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में तहसीलदार का घर दिख रहा है, जहां शिक्षक रिश्वत की रकम देने के लिए गया था।
कलेक्टर अमृत लाल टोप्पो ने जैजैपुर तहसीलदार के इस आचरण को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरित बताते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button