ChhattisgarhRegion

2855 बीएड सहायक शिक्षकों हो जारी हुआ सेवा समाप्ति का नोटिस

Share


रायपुर। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सहायक शिक्षक के 2855 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा संभाग के बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है और 7 दिवस के भीतर नियुक्ता अधिकारी के समक्ष अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही हटाए गए सहायक शिक्षको के स्थान पर व्यापमं द्वारा जारी मेरिट सूची एवं आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए डीएड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बाद राज्य सरकार ने डीईड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद बीएड अभ्यर्थियों के लिए सहायक शिक्षक की नौकरी पर संकट आ गया था। 19 दिसंबर से बीएड सहायक शिक्षक नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे, और 12 दिन से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने जल सत्याग्रह भी शुरू कर दिया था। लेकिन अब लोक शिक्षण संचालनालय ने इन सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button