ChhattisgarhRegion

नपं पाण्डातराई में निर्धारित स्थान पर चौपाटी संचालन हेतु नोटिस जारी कर दी गई समझाईश

Share

कवर्धा। नगर पंचायत पाण्डातराई के वार्ड क्रमांक 5 मुख्य मार्ग पर मार्गों पर लगने वाले ठेले एवं फास्टफूड दुकानों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से पूर्व में चौपाटी का निर्माण कराया गया था। विगत वर्षों में राष्ट्रीय, राज्य मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति पर होने तथा मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने के कारण नगर पंचायत द्वारा निर्मित चौपाटी का पहुंच मार्ग बाधित हो गया था, जिसके चलते चौपाटी का संचालन प्रारंभ नहीं किया जा सका।
सीएमओ श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्तमान में मुख्य मार्ग पर ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले कुल 11 दुकानदारों को नगर पंचायत द्वारा 2 जनवरी को नोटिस जारी कर निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने हेतु समझाइश दी गई। इस पर सभी दुकानदारों द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए 5 जनवरी से नगर पंचायत द्वारा निर्मित चौपाटी स्थल पर दुकान लगाने की सहमति प्रदान की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button