किसी को कोई मारना नहीं चाहता, नक्सली आत्मसमर्पण करें, सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को संरक्षण देगी – अमित शाह

दंतेवाड़ा। बस्तर पंडुम महोत्सप 2025 को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अभी-अभी बस्तर की अराध्य मां दंतेश्वरी का दर्शन कर माता से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाये और बस्तर खुशहाल हो जाये । उन्होने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर पंहुच गया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि किसी को कोई मारना नहीं चाहता, नक्सली आत्मसमर्पण करें, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को संरक्षण देगी। उन्होने नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्राम वासियों से कहा कि ग्राम स्तर पर ग्रामसभा कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करवाकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। नक्सलमुक्त हर गांव को उनके गांव के विकास के लिए एक करोड़ रूपये दिये जायेंगे । श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर पंडुम का आयोजन होगा। अगले साल बस्तर पंडुम के नाम से देश के हर एक कोने से आदिवासी जनजातिय समुदाय के लोग यहां पहुंचेंगे, उन्होने कहा कि बस्तर पंडुम महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे। उन्होने कहा कि सभी देशों के राजदूतों को बस्तर भ्रमण करवाया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव की हत्या कांग्रेस के आकाओं ने की। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाया, लेकिन गरीबी नही हटी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों गरीबों को राशन का वितरण के साथ, गरीब कलयाण की योजनाओं से करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। छत्तीसगढ़ की साय सरकार 5500 में तेंदूपत्ता खरीदेगी। उन्होने कहा कि नक्सल मुक्त हर गांव में आधार कार्ड , राशन कार्ड बनेगे, ग्राम स्तर पर एक दवाखाना बनेगे। सरकार बस्तरिया उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। उन्होने कहा कि बस्तर के तमाम आट्र्स दिल्ली में भेंट करने के काम आते हैं, यह बस्तर के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि बस्तर के नायक वीर गुंडाधुर को हमने सम्मान दिलाया है, आदिवासी जननायकों को देश के अंदर सम्मान मिलना चाहिए।
