ChhattisgarhMiscellaneous
7 दिन में ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ नो वर्क, नो वेजेस की कार्यवाही
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसन्त ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक माह से अधिक समय के लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वसंत ने युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया में पदस्थापना वाले विद्यालयों में अब तक ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी शिक्षकों को सात दिन के अंदर संबंधित विद्यालयों में ज्वॉनिंग कराएं। सात दिन के भीतर ज्वॉइन नहीं करने पर नो वर्क, नो पेंमेंट की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध सर्विस बेक्र की कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
