ChhattisgarhRegion

कोई प्यासा ना रह जाए – चलो पक्षी बचाई अभियान के तहत किया गया हजारों सकोरे व दाना का वितरण

Share


रायपुर। राम नवनी के पवन अवसर पर नेकी कर संस्था द्वारा भीषण गर्मी से बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए इस वर्ष भी 1200 सकोरे व 2400 पैकेट दाना का वितरण किया गया। यह आयोजन संस्था द्वारा राम मंदिर प्रांगण में नेकी कर संस्था द्वारा
इस आयोजन में संस्था के कार्यकर्ता द्वारा शहर वासियो के बीच पक्षी प्रेम हेतु जागरूकता व भीषण गर्मी में सकोरे के महत्व को बताया गया और पशु के प्रति प्रेम भाव के लिए प्रेरित किया गया। नेकी कर संस्था द्वारा पशु के प्रयास को शांत करने के लिए कोटने का वितरण भी किया जा रहा है यही आप भी पशु प्रेमी है तो संस्था से सकोरा या कोटना प्राप्त कर सकते है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button