Chhattisgarh

‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ दुर्ग कलेक्टर का फरमान

Share

दुर्ग। अब दुर्ग जिले में हेलमेट होगा अनिवार्य, जिले में अगर आप भी दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। जिलेभर के पेट्रोल पंप पर आज (बुधवार) से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान जिले में सख्ती के साथ लागू कर दिया गया है। केवल आकस्मिक सेवा, मेडिकल इमरजेंसी और धार्मिक पगड़ी पहनने वाले व्यक्तियों को राहत दी जाएगी। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने लगातार हो रहे सड़क हादसे को ध्यान में रखते हुए हादसों में कमी लाने और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश जारी किया है। इसी के साथ पेट्रोल पंप संचालकों को परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड या पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button