एनएमडीसी बचेली में हादसा: कर्मचारी की मौत

बचेली। एनएमडीसी के बचेली प्लांट में सोमवार को एक बेहद दुखद हादसा हुआ, जिसने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, डिपॉजिट नंबर-05 में स्थित स्क्रीनिंग प्लांट में कर्मचारी शिव कुमार ड्यूटी पर काम कर रहे थे, तभी अचानक वह कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गए। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में डर और तनाव फैल गया। कर्मचारी यूनियन और परिजनों ने एनएमडीसी प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों में लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अगर उचित सुरक्षा प्रबंध होते तो इस तरह की घटना रोकी जा सकती थी। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और संबंधित अधिकारियों ने भी जांच की निगरानी शुरू कर दी है। इस हादसे ने फिर एक बार औद्योगिक सुरक्षा के महत्व को उजागर कर दिया है और कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति सख्त कदम उठाने की मांग बढ़ा दी है। एनएमडीसी प्रशासन को अब इस घटना का पूर्णतः निष्पक्ष और गंभीरता से निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।





