National

Lok Sabha Chunav 2024 Results : नीतीश को आया डिप्टी पीएम का ऑफर, सेट करने में जुटा इंडिया एलायंस

Share

Lok Sabha Chunav 2024 Results : लोकसभा चुनाव नतीजों में भाजपा की सीटें बहुमत से दूर 240 के आस-पास अटकती देख इंडिया गठबंधन ने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को रिझाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है।

पवार की नीतीश के बातचीत के बाद सूत्रों के हवाले से चर्चा उड़ी है कि पवार ने नीतीश को इंडिया गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम का पद ऑफर करते हुए वापस लौटने का आग्रह किया है। बताते चलें कि नीतीश सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे और अमित शाह से फोन पर बात की थी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पिछले हफ्ते यह दावा किया था कि नीतीश 4 जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती में इस समय भाजपा के सहयोगी दलों को जोड़ लें तो एनडीए को 290 सीटों के आस-पास मिलती दिख रही है। इसमें नरेंद्र मोदी आराम से तीसरी बार प्रधानमंत्री बना जाएंगे। बस सरकार में भाजपा का दबदबा कम होगा। चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए में दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है।

इनके कैंडिडेट इस समय 16 और 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं। विपक्ष में कांग्रेस 100 सीट और इंडिया गठबंधन 230 सीटों के आस-पास चल रही है जिसे बहुमत के लिए लगभग 40 और सांसद चाहिए होंगे। ऐसे में इंडिया गठबंधन एनडीए को तोड़कर अपनी सीटें बहुमत की तरफ ले जाने की कोशिश में जुटता दिख रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button