Politics

NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

Share

पटना : पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति पर मंडरा रही अनिश्चितता आखिरकार आज समाप्त हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और आज शाम तक भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनाएंगे. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि नीतीश राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को छोड़ देंगे, जिसमें वह 18 महीने से भी कम समय पहले शामिल हुए थे.

नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे पटना में अपने आवास पर जदयू विधायकों की बैठक की, जहां उन्होंने राजद के साथ गठबंधन खत्म करने और विपक्ष का साथ छोड़ने की घोषणा की. बाद में उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि बिहार के सीएम ने पिछले कुछ दिनों में अपने अगले कदम पर गहरी चुप्पी बनाए रखी थी. हालांकि, उन्होंने अब खुलकर अपनी बात कह दी है.

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था. इससे लोगों को दुख हो रहा था. उन्होंने कहा कि आज हमनें इस्तीफा सौंप दिया है. हमनें अपने लोगों की बात को सुना और आज इस्तीफा दे दिया. जिस तरह से वहां के लोग दावा कर रहे थे. आगे जो होगा वो देखिएगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button