नितिन लॉरेंस Synod, New Delhi के सदस्य बने

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 21 से 23 अक्टूबर तक चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की 18वीं सामान्य सभा का आयोजन हुआ। बैठक की शुरुआत मॉडरेटर की प्रार्थना से हुई, जिसके बाद आगरा क्वायर द्वारा भजन और आराधना का सत्र आयोजित किया गया। देशभर के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और चर्च की कार्यप्रणाली एवं भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श किया।
सभा में Moderator’s Tenure Report, General Secretary’s Report और Treasurer’s Report प्रस्तुत की गईं, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सभी रिपोर्टों की सराहना करते हुए सभा ने उन्हें अनुमोदित किया।
Bishop’s Council की अनुशंसा पर Rt. Revd. Dr. Paritosh Canning को Moderator of Church of North India और Rt. Revd. Silvans Christian को Deputy Moderator के रूप में चुना गया। साथ ही नई Synod Executive Committee का गठन भी किया गया।
इस अवसर पर राज्य के लिए गौरव का क्षण तब आया जब नितिन लॉरेंस को Synod, New Delhi का सदस्य चुना गया। देशभर के प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नितिन लॉरेंस सहित नई Moderator Executive Committee का चयन किया। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ डायोसिस बल्कि पूरे प्रदेश के मसीही समाज और शैक्षणिक जगत के लिए गर्व का विषय है।
अपने चयन पर नितिन लॉरेंस ने कहा, “यह दायित्व मेरे लिए एक सेवा का अवसर है। आने वाले समय में मैं राष्ट्रहित, समाजहित और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ कार्य करूंगा। हमारा उद्देश्य है कि चर्च और समाज दोनों मिलकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दें।” उनके इस संकल्प ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के युवाओं और मसीही समाज को नई प्रेरणा प्रदान की है।







